Work Done

Work Done

सफाई, सुधार  और वृक्षारोपण
यह नज़ारा उत्थान फाउंडेशन कार्यालय के  पीछे की गली का है. आप देख सकतें हैं,  बैक गली जो  घरों  के बेहतर रोशनदान एवं स्वच्छ वायु  के लिए होती  है वह किसी कूड़ेदान  या बहते नाले से कम नहीं  लग रही है .


हमारा मानना है " पहले घर सुधार  फिर समाज सुधार" इसलिए हमनें  इस गली को ही सफाई  का सबसे पहले लक्ष्य बनाया और जुट  गए  इसकी सफाई में. उत्थान परिवार के सदस्यों ने मिल कर करी सफाई.


बेहतर स्वास्थ्य एवं जीवन के लिए सफाई  ही काफी  नहीं  शुद्ध  हवा भी ज़रूरी है. जिसके लिए ज़रूरी है  हरा - भरा वातावरण. उत्थान परिवार के सदस्यों ने मिल कर  पेड़ - पौधे लगाय और गली को  बनाया हरा - भरा. 


गली जिसे लोग देखना भी पसंद नहीं करते थे वहाँ अब लोग चहलकदमी भी कर सकते हैं . बैठ कर पढाई व ध्यान आदि भी कर सकतें हैं क्योंकि यह स्थान अब छोटे बगीचे में परिवर्तित हो चूका   है . 


शायद ही कोई मानेगा  की यह दोनों  तस्वीरें एक ही जगह की हैं. परन्तु यह सत्य है और इसे कर दिखाया है उत्थान फाउंडेशन ने. देखिये गली के पहले का  और अब का नज़ारा.



दान और सहयोग
ठिठुरती सर्दियों के दिनों में, ३१ दिसम्बर २०१० की रात को, दिल्ली के तुगलकाबाद गाँव के 'कर्मवीर डेरी'  स्थान में शोर्ट सर्किटिंग के आग लगने से लगभग  सौ झुग्गियां बुरी तरह जलकर राख हो गईं  थीं.

इस बात की खबर जैसे ही उत्थान फाउंडेशन को लगी तो उत्थान परिवार  उनको राहत  पहुँचने के उद्देश्य से  कपडे एवं बर्तन आदि जुटाने में लग  गया. और हफ्ते भर में हमने एक हज़ार से ज्यादा कपडे एवं बर्तन आदि को एकत्रित  कर दिखाया.  

९ जनवरी २०११ को उत्थान अपने साथियों के साथ ट्रक भरकर घटना स्थल पर पहुंचा. जहाँ कपड़ों एवं बर्तनों के साथ - साथ पीड़ितों को कम्बल -रजाई, चवनप्राश , कफ़ सीरप एवं  बाम भी वितरित किया गया.


कपड़ों एवं बर्तनों के रूप में हमारी सेवाओं को स्वीकार करते पीड़ित.


राहत की सांस लेते, चहरे पर मुस्कान लिए गांववासी, प्राप्त सामान के साथ.



कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद , अपने अंजाम एवं  गांववासियों के साथ ख़ुशी से सर उठाता  उत्थान परिवार.



उत्थान की मोबाईल सेवा
 २६ जनवरी २०११ को उत्थान फाउंडेशन ने एक मोबाईल ऑटो चलाया जिसमें गरीब झुग्गीवासियों एवं फुठपाथियों को ठण्ड व  सर्दी से बचाने  के लिए कफ़ सीरप एवं बाम बंटा गया . 

यह कफ़ सीरप एवं बाम  दिल्ली के ओखला फेस  १-२ की झुग्गियों में  लगभग ३००० लोगों को बंटा गया.


२६ जनवरी के अवसर पर उत्थान फाउंडेशन ने २५ जनवरी २०११ को तुगलकाबाद एक्सटेंशन में 'विजय भारती पब्लिक स्कूल' के बच्चों में  उनकी मानसिक एवं शारीरिक सेहत की समृद्धि  हेतु चवनप्राश वितरित करवाया. 



(५ फरवरी २०११ ) हेल्थ फिटनेस सोसिटी के वृद्धों  को सर्दी से बचाने  एवं  उनकी मानसिक और शारीरिक तंदुरुस्ती को बनाने एवं बनाये रखने के लिए उत्थान फाउंडेशन ने  हिमानी चवनप्राश , हिमानी सर्दीजा  सिरप तथा हिमानी  फास्ट रिलीफ  वितरित करवाया

संस्था  ही निदेशक  'सुनीता गोदारा' के  साथ प्राप्त वस्तुओं की ख़ुशी ज़ाहिर करते वृद्धजन

वृद्धों के जीवन एवं विकास के  लिए उनके  मार्गदर्शन  हेतु एक कुशल एवं सफल वर्कशाप (कार्यशाला) का भी आयोजन  किया गया जिसमे सभी वृद्धों ने खुलकर हिस्सा लिया.

इतना ही नहीं संस्था से जुडी किशोरियों के लिए भी एक विशेष वर्कशाप (कार्यशाला) का  आयोजन  किया गया जिसमें  सभी किशोरियों  ने खुलकर भाग  लिया तथा व्यक्तित्व विकास के गुण सीखें