Activities and Services

Activites and Services
संस्था की उपलब्ध सुविधाएँ, सेवाएँ व गतिविधियाँ



उपलब्ध सुविधाओं  में यहाँ  एक ध्यान केंद्र एवं  पुस्तकालय व अध्ययन   केंद्र  है ,जहाँ चालीस से पचास लोगों के पढने - बैठने व एक साथ ध्यान  करने की सुविधा है. इस पुस्तकालय में विभिन्न  विषयों पर ३००० से अधिक पुस्तकें उपलब्ध  हैं .



यहाँ  सुबह - शाम, सात से आठ रोज़ ध्यान होता है, जिसमे बडे व बच्चे दोनों खुलकर भाग लेते  हैं  और  ध्यान कर जीवन में शांति और  आनंद का लाभ उठातें  हैं . 


जीवन  से जुडी समस्याओं एवं जिज्ञासाओं को भी यहाँ सुलझाया जाता है. छोटे - बड़ों के व्यतित्व विकास एवं आध्यात्मिक उन्नति के लिए रोज़ चर्चाएँ एवं प्रवचन आदि भी होतें  हैं जिसमें हिन्दू - मुस्लिम ,सिक्ख  - ईसाई आदि सभी धर्मों , जाती एवं वर्गों के के लोग खुलकर हिस्सा लेतें हैं .


गली - मोहल्ले एवं आस  - पड़ोस  के वे बच्चे जो सकारात्मक वातावरण एवं जगह  की कमी के कारण दिन  भर  शोर मचाते रहते थे व भटकते  फिरते थे  वह  उत्थान के पुस्तकालय   से जुडकर अपने जीवन और समय को सकारात्मक  रूप दे रहें हैं .



पुस्तकालय  के साथ - साथ यहाँ बच्चों को पढ़ाने  की भी सुविधा है . स्वेच्छाकर्मी शिक्षक  एवं अध्यापक समय अनुसार बच्चों को पढ़ाकर  उनके शिक्षा के स्तर को विस्तार प्रदान कर रहें हैं .



शिक्षित होने के साथ - साथ बच्चों  का रचनात्मक  होना भी ज़रूरी है इसलिये यहाँ उनके भीतर छुपी प्रतिभा को भी उभारा जाता है तथा उन्हें आर्ट  एंड  क्राफ्ट का प्रशिक्षण भी दिया जाता है.


इतना है नहीं यहाँ बच्चे डांस भी सीखतें है . बच्चे ही नहीं बड़ी लड़कियों के लिए भी यहाँ डांस सीखने की  सुविधा है .



लड़कियां समय के साथ अपने कदम मिला सकें तथा अपने पैरों पर खड़ी हो सकें इसलिये उन्हें  डांस के साथ - साथ टेलरिंग एवं ब्यूटी कल्चर   का  प्रशिक्षण भी यहाँ बखूबी  दिया जाता है .



 उत्थान इंसान का हो या समाज का , देश का हो या विश्व का, इसके  लिए आपस में प्रेम , संगठन व एकता होना  आवश्यक है, जिसके  लिए  जरूरी है आपसी मेल- मिलाप, मनोरंजन  एवं सहभागिता . फिर वह मिलकर पर्व - त्यौहार मानना हो या फिर घूमना-फिरना. क्योंकि  सामूहिक क्रियाएं एक दूसरे  को एक  दुसरे  से जोड़ने का सबसे सरल एवं सशक्त माध्यम है. इसलिए  समय -असमय उत्थान में इस तेरह की गतिविधियाँ होती  रहती हैं , ताकि सब एकजुट हो सकें और जीवन को आनंद पूर्ण बना सकें .   
  •  लोहड़ी का सामूहिक उत्सव  मनाता उत्थान परिवार .

     


हुमायूँ  टॉम्ब  में  बच्चों  एवं बड़ों की मस्ती एवं मनोरंजन भरी  पिकनिक




इण्डिया  गेट  के पार्क में मस्ती के साथ एक दूसरे  के भोजन का स्वाद लेते उत्थान परिवार






दैनिक कार्यक्रम:-
  • पुस्तकालय एवं शिक्षा व अध्ययन केंद्र
  • ध्यान एवं योग केंद्र.
  • आध्यात्मिक एवं मनोवैज्ञानिक सलहा केंद्र.
  • टेलरिंग एंड  ब्यूटी ट्रेनिंग सेंटर.
  • आर्ट एंड क्राफ्ट ट्रेनिंग सेंटर. 
साप्ताहिक एवं मासिक कार्यक्रम:-
  • शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य तथा व्यक्तित्व एवं विकास और व्यावहार कोशल से सम्बंधित  सेमीनार, वर्कशॉप व शिविर करना/ लगाना.
  • सत्संग, प्रवचन, साहित्यिक परिचर्चाएँ  एवं  काव्य गोष्टियाँ. साथ ही नृत्य संगीत व आपसी मेल मिलाप व मनोरंजन आदि करना. जीवन को उत्सवीय बनाना.